आज रामनगरी Ayodhya में दीपोत्सव, 24 लाख दीयों की रोशनी से सराबोर होगा अयोध्या
Nov 11, 2023, 15:49 PM IST
इस बार की दिवाली यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ऐतिहासिक बनाने का बड़ा निर्णय लिया है. आज यानी 11 तारीख को रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव होने जा रहा है. आज 24 लाख दीयों की रोशनी से अयोध्या सराबोर होगा. इस दीये की गणना गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम करेगी. आपको बता दें कि अगर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम को किसी भी घाट पर दीये कम नजर आएंगे तो वहां पर वो और दीये डालेंगे.