Today History (aaj ka itihas) 11 अगस्त : अमेरिका में पहली बार स्टीम इंजन ट्रेन चली
Thu, 11 Aug 2022-7:14 pm,
Aaj ka itihas 11 अगस्त : आज के दिन 1347 में अलाउद्दीन हसन गंगू ने राजगद्दी संभाली और बहमनी साम्राज्य की स्थापना की वहीं 1908 में क्रांतिकारी खुदीराम बोस को फांसी दी गई. 1914 में फ्रांस ने ऑस्ट्रिया और हंगरी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की वहीं 1929 में पर्शिया और इराक के बीच मैत्री संधि पर हस्ताक्षर किए गए ऐसी ही कुछ खास घटनायें इस दिन दर्ज है , जानने के लिए देखें वीडियो.