आज गृह मंत्री Amit Shah का सीमांचल दौरा
Sep 23, 2022, 09:55 AM IST
Amit Shah Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) के बिहार दौरे पर सियासत तेज हो गई है...जहां JDU का कहना है कि अमित शाह धार्मिक उन्माद फैलाने बिहार आ रहे हैं...तो वहीं बीजेपी ने कहा कि महागठबंधन में घबराहट है...कुल मिलाकर शाह के बिहार दौरे से पहले बिहार में सियासत तेज हो गई है, बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 और 24 सितंबर, दो दिनों तक बिहार दौरे पर हैं....इस दौरान पूर्णिया और किशनगंज में खास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, पूर्णिया में जहां अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे तो वहीं किशनगंज में शाह बिहार बीजेपी के नेताओं संग बैठक करेंगे....देखिए पूरी ख़बर !