Navratri Kushmanda Puja : आज Navratri का चौथा दिन
Thu, 29 Sep 2022-7:44 am,
Kushmanda Puja Vidhi: नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है. माता आध्यात्मिक स्वरूप में ब्रह्मांड की सृजन कर्ता हैं. मां के स्वरूप की व्याख्या इस प्रकार से की गई है मां की अष्ट भुजाएं हैं जो जीवन में कर्म करने का संदेश देती हैं. उनकी मुस्कान हमें यह बताती है कि हमें हर परिस्थिति का हंसकर ही सामना करना चाहिए. मां की हंसी और ब्रह्माण्ड को उत्पन्न करने के कारण ही इन्हें कूष्मांडा देवी कहा जाता है !