आज का तुला राशिफल 2 दिसंबर 2022 : वैवाहिक जीवन में तकरार पैदा होगी
Dec 01, 2022, 23:00 PM IST
Today Libra Horoscope 2 December 2022: शुक्रवार के दिन अपनी या किसी नजदीकी रिश्तेदार की सेहत को लेकर चिन्तित रहेंगे. परिस्थितियों से तालमेल बैठाने के लिए आवश्यक उर्जा और इच्छाशक्ति की जरूरत महसूस करेंगे. वैवाहिक जीवन में तकरार पैदा होगी. आज क्या करें- शुक्रवार के दिन परिवार की जरूरतों को समय पर पूरा करें.
आज क्या नहीं करें- शुक्रवार के दिन स्वास्थ्य की अनदेखी ना करें. उपाय- शुक्रवार के दिन लाल गुड़हल मां लक्ष्मी जी को अर्पित करें.