आज 05 दिसंबर 2022 का तुला राशिफल (Libra Horoscope): धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन करें
Dec 04, 2022, 22:55 PM IST
जरूरत से ज्यादा मेहमानों के आगमन से आप परेशान हो उठेंगे. आपको कोई नीचा दिखाने का प्रयास कर सकता है. क्या करें- आप धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन करें व अपने आचरण को उसी के अनुरूप ढाले. क्या नहीं करें- ज्यादा बातुनी नहीं बने. उपाय- इस समय आप प्रातःकालीन सूर्य के दर्शन करें, तथा अपने आपकों बलवान करने के लिए आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करें.