आज Cm Nitish Kumar और शिक्षा मंत्री Chandrashekhar की बैठक
Sep 23, 2022, 09:55 AM IST
Bihar में एक बार फिर अपनी मांगों के साथ कल शिक्षक अभ्यर्ती सड़कों पर उतर गए, पटना में CTET-BTET अभ्यर्थी JDU ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए, कोशिश JDU ऑफिस को घेरने की भी हुई लेकिन पुलिस ने उन्हे रोका, आज सीएम नीतीश और शिक्षा मंत्री Chandrashekhar बैठक करने वाले हैं, माना जा रहा है कि बैठक में शिक्षक अभ्यर्थियों को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है...देखिए पूरी ख़बर !