आज 07 दिसंबर 2022 का धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope): स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव होगा
Dec 07, 2022, 00:00 AM IST
Sagittarius Horoscope 07 December 2022: आपको बिना मनमर्जी के कारोबार या परिवार में समझौता करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव के चलते आप अपने आपको थका हुआ व कमजोर महसूस करेंगे. क्या करें- नए व्यापार के बारे में सोच सकते है. क्या नहीं करें-ज्यादा सोचे नहीं व नेगेटिव बाते नहीं सुने. उपाय-‘‘ॉ नमः शिवाय’ मंत्र को 108 बार बोले फिर शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें.