आज 15 दिसंबर 2022 का वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope), कन्यादान निमित्त कुछ भेंट करें
Wed, 14 Dec 2022-11:44 pm,
Today's Scorpio Horoscope: आज आप अपने आप में ही व्यस्त और मस्त रहेंगे, जिससे परिवार वाले आपसे विरोध दर्शाएंगे. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए आप प्रयासरत रहेंगे, जिसमें काफी हद तक सफलता प्राप्त होगी. क्या करें-रूपयों की आवक बढ़ाने हेतु सबसे पहले खर्च पर नियंत्रण करें. क्या नहीं करें-अधिकारियों से ज्यादा वाद-विवाद नहीं करें. उपाय- किसी कन्या के विवाह आदि समारोह में कन्यादान निमित्त कुछ भेंट करें.