30 अगस्त, ये तारीख इतिहास के पन्नों में पर क्यूं हो गया दर्ज, जानिए क्या है वजह?
Aug 30, 2022, 10:03 AM IST
30 अगस्त, ये तारीख इतिहास के पन्नों में पर दर्ज है, और इसकी दर्ज होने की खास वजह भी है. दरअस 30 अगस्त को बहुत ऐसी महत्वपूर्ण घटना है जिसे भूल पाना संभव ही नहीं है. 30 अगस्त को साल 2009 में इसरो ने चंद्रयान प्रथम अभियान औपचारिक रूप से समाप्त किया था.