आज का इतिहास 31 जुलाई: आज के दिन लोकसभा ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण विधेयक पास किया
Aug 02, 2022, 17:51 PM IST
आज का इतिहास 31 जुलाई: इस दिन विशेष इतिहास दर्ज है. आज ही के दिन 2006 में श्रीलंका में युद्ध विराम समझौता समाप्त हुआ था, एलटीटीई के साथ संघर्ष में 50 लोग मारे गये थे वहीं 2012 में अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ने लंदन ओलंपिक में 6 मेडल जीते.