कोरोना और मंकीपॉक्स के बाद अब टोमैटो फ्लू, जानें क्या है इसके लक्षण
Aug 25, 2022, 14:57 PM IST
टोमैटो फ्लू का प्रकोप अब तेजी से फैलने लगा है. ये फ्लू भी मंकी पॉक्स और चिकन पॉक्स की तरह ही है. इसमें भी इंसान के त्वचा पर लाल रंग के निशान के साथ-साथ बड़े बड़े दाने दिखाई देने लगते हैं.जाने क्या है इस बीमारी के लक्षण है.