नेपाल से टमाटर की तस्करी, रोजाना 200 से 300 टमटम पर पहुंच रहा रक्सौल
Jul 11, 2023, 21:22 PM IST
भारत में जहां मौसम की मार से टमाटर 200 के पार पहुंच गया है. नेपाल के मोतिहारी में टमाटर 100 रुपये किलो है तो भारत के बड़े शहरों में टमाटर 200 रुपये किलो हो गया है. भारत में टमाटर की मांग को देखते हुए प्रतिदिन 200 से 300 टमटम पर रखकर रक्सौल में तस्करी किये जा रहे हैं. फिर इन टमाटरों को रक्सौल से ट्रकों में भरकर देश के दूसरे हिस्सों में भेजा जाता है. तस्करी की एक्सक्लूसिव वीडियो आया सामने.