Bihar में कुल 20 लोग Corona Positive
Dec 29, 2022, 14:00 PM IST
कोरोना (Covid New Variant) के खतरे को देखते हुए पूरे बिहार में मॉक ड्रिक किया गया...पटना के आईजीआईएमएस से लेकर पटना एम्स तक तैयारियों का जायजा लिया गया, वहीं जिलों के सदर अस्पतालों कोरोना को लेकर तैयारियों का आकलन किया गया...बता दें कि India में पिछले 24 घंटे में Corona के 268 नए मामले सामने आए हैं, जबकि Bihar में कुल 20 लोग Corona Positive हैं...देखिए पूरी ख़बर !