बिहार के मिथिला में इस पूजा में जलती टेमी से दागने की परंपरा
Mon, 18 Jul 2022-1:44 pm,
मधुश्रावणी पूजा को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस पूजा के दौरान नवविवाहिता व्रती महिला को जलती टेमी से दागना जरूरी है. ऐसी मान्यता कि इससे पैरों और घुटने पर जो फफोले आते वो पति पत्नी के अथाह प्रेम को दर्शाते हैं. इस फफोलों के आकार से ये अनुमान लगाया जाता है कि पति अपनी पत्नी को कितना प्यार करता है.