Danapur News: 206 वर्षों से चली आ रही आस्था की ऐसी परंपरा, महामारी से बचने के लिए अनोखी भक्ति
शुभम राज Fri, 16 Aug 2024-8:07 pm,
Danapur News: तलवार और भला लिए दौड़ लगाती ये भीड़ किसी तरह के हिंसक वारदात के देने नहीं निकला है. वल्कि ये लोग माँ काली और दुर्गा मां की पूजा करने निकली है. ताकि फुलवारीशरीफ में एकता और सद्भावना के साथ-साथ यहां रहने वाले हिन्दू मुस्लिम, सिख और इसाईं को किसी प्रकार की महामारी से खतरा ना हो. दरअसल, 206 साल पहले महामारी हुई थी, जिसके बाद लोग माता रानी की अनोखी भक्ति करते हैं. जिससे की उनके ऊपर महामारी का संकट ना आए. देखें वीडियो.