Traffic Jam in Patna: पटना की सड़कों पर किसका कब्जा ?
Aug 05, 2022, 16:37 PM IST
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) का तेजी से विस्तार हो रहा. सुविधाएं भी बढ़ रही है. पटना के इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी विकास हुआ है. सड़कें चौड़ी हुई हैं, ओवरब्रिज का जाल बिछ गया है. लेकिन सड़कों पर लगने वाला ट्रैफिक जाम (Traffic Jam in Patna) अब भी समस्या है. इस ट्रेफिक जाम की मुख्य वजह है अवैध पार्किंग (illegal parking) और सड़कों पर अतिक्रमण (encroachment on roads). देखिए खास रिपोर्ट