Hazaribagh के सिल्वार पहाड़ी पर दर्दनाक हादसा, वज्रपात से लगभग 15 लोग घायल
Jun 20, 2023, 20:44 PM IST
हजारीबाग की सिलवर पहाड़ी पर हर साल आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को रथ मेले का आयोजन किया जाता है. आयोजन में आसपास के ग्रामीणों के अलावा शहर से भी बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं. मेले के दूसरे पहर में तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश ने गर्मी से राहत जरूर दी, लेकिन बादलों की गड़गड़ाहट ने मेले के जश्न को मातम में बदल दिया. आपको बता दें कि बिजली गिरने से करीब 15 लोग घायल हो गए. जिनमें से दो की मौत हो चुकी है और दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि हजारीबाग सदर के अंचल अधिकारी राजेश कुमार ने अब तक आठ लोगों के घायल होने और दो लोगों के मरने की आधिकारिक पुष्टि की है.