बक्सर में CM Nitish के काफिले के लिए 15 मिनट तक रोकी गई ट्रेन, Ashwini Choubey ने की हाई लेवल जांच की मांग
Jan 19, 2023, 17:11 PM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बक्सर दौरे को लेकर अश्वनी चौबे ने विवाद खड़ा किया है. खबर है की नीतीश के काफिले के गुजरने के लिए बक्सर में एक रेलवे क्रॉसिंग के पास दो ट्रेनों को लगभग 15 मिनट तक रोका गया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने ट्रेनों के रोकने के लिए इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. वहीं जब सीएम नीतीश कुमार से जब सवाल किया गया की 15 मिनट तक ट्रेन रोकी गयी तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है.