जल्द ही UPI से लेन-देन पड़ने वाला है महंगा, अब पेमेंट पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज
Mar 29, 2023, 17:44 PM IST
मोबाइल पेमेंट सर्विस UPI से लेन-देन अब महंगा पड़ सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर है कि 2000 रुपये से ज्यादा के पेमेंट पर अब एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा. आपको बता दें कि 1 अप्रैल से Gpay, PhonePe, PaytmApp से पेमेंट करने पर अब एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है. NPCI ने इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया है. NPCI ने सर्कुलर में यूपीआई से मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर फीस लगाने सुझाव दिया है. सर्कुलर में प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) फीस लगाने का सुझाव दिया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 2000 रुपये से अधिक के लेनदेन पर 1.1 प्रतिशत का चार्ज लग सकता है. आपको यह जानकर हैरानी होगी की यूपीआई से होने वाले ट्रांजैक्शन का 70 फीसदी ट्रांजैक्शन 2 हजार रुपये से अधिक वैल्यू की होती है.