Trisha Kar Madhu Viral Video: गजब! `नाच रे पतरकी नागिन जैसन...` इस गाने पर तृषा ने लूट ली महफिल
शुभम राज Fri, 06 Dec 2024-1:18 pm,
Trisha Kar Madhu Viral Video: अपने वायरल वीडियोज को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाली तृषाकर मधु एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं. दरअसल, भोजपुरी की जानी-मानी एक्ट्रेस तृषाकर मधु का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में तृषा 'नाज रे पटरकी नागिन जैसन' इस गाने पर मंच पर डांस करती हुई नजर आ रही है. देखें वीडियो.