Trisha Kar Madhu Latest Video: अपना प्यार किससे छिपाने की कोशिश कर रहीं तृषाकर मधु?
Trisha Kar Madhu: भोजपुरी सनसनी तृषाकर मधु का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उ लाख छिपवनी प्यार मगर... गाने पर एक्शन करती नजर आ रही हैं. ये सब देखकर दर्शकों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर तृषाकर को किससे प्यार हो गया है और वे किससे अपना प्यार छुपाने की कोशिश कर रही हैं.