`तीन GO गलती...`, ननंद को क्यों याद दिला रही त्रिशा कर मधु?
Trisha kar Madhu: भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील वीडियो पोस्ट किया है. इस रील वीडियो में वह एक भोजपुरी गाने पर एक्टिंग कर रही हैं. इस दौरान वह कहती हैं कि तीन गलती मत कीजिएगा. रील वीडियो में त्रिशा कर मधु ने गाने के बोल पर कमाल की एक्टिंग की है. भोजपुरी गाना के जरिए ननंद का जिक्र कर गलती याद करा रही हैं. रील वीडियो पोस्ट करते लिए त्रिशा कर मधु ने लिखा -'Teen go galti…'