Trisha Kar Madhu ने Vicky Raja को चेताया, कहा- `जंगल में जइबs त फंस जइबs
सौरभ झा Wed, 04 Dec 2024-7:51 pm,
Trisha Kar Madhu Video: भोजपुरी अभिनेत्री त्रिशा कर मधु और सिंगर विक्की राजा का नया भोजपुरी गाना 'फस जइबा' इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. दोनों ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर इस गाने का वीडियो शेयर किया, जिसमें त्रिशा ने विक्की को एक दिलचस्प अंदाज में चेतावनी दी है - 'जंगल में फंस जइबs'. यह गाना दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है, खासकर इसके म्यूजिक और हुक स्टेप्स को लेकर. गाने का म्यूजिक और दोनों कलाकारों की जबरदस्त केमिस्ट्री ने इसे वायरल बना दिया है. त्रिशा और विक्की ने मिलकर भोजपुरी संगीत प्रेमियों को एक बेहतरीन वीडियो पेश किया है. गाने का आकर्षक हुक और रोमांटिक अंदाज इसे और भी दिलचस्प बनाते हैं.