Trishakar Madhu की लचीली कमर ने लूट ली महफिल, `ए राजा जी जाई ना बहरिया` गाने पर लगाया जोरदार ठुमका
Sep 03, 2023, 18:54 PM IST
Trishakar Madhu Viral Video: त्रिशाकर मधु (Trishakar Madhu) का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने ए राजा जी जाई ना बहरिया गाने पर जोरदार ठुमका लगाया है. एक्ट्रेस की लचीली कमर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. त्रिशाकर मधु के ठुमके को देखकर लोग फिदा हो रहे हैं. वायरल वीडियो में स्टेज पर एक्ट्रेस के जोरदार डांस को देखा जा सकता है.