केयरटेकर से परेशान पांडा ने ऐसे जाहिर की नाराजगी
Jul 25, 2022, 11:44 AM IST
आपने पांडा के कई सारे वीडियोज देखे होंगे. जिसमे कभी पांडा अपनी हरकतों से आपका दिल जीत लेता है, तो कभी अपनी शरारतों से सबका दिल जीतता नजर आता है. लेकिन आज की इस वीडियो में पांडा अपने केयरटेकर से परेशान होता नजर आ रहा है.