Driver Strike: Hit and Run Law के खिलाफ Truck Drivers का Protest, सड़क किया जाम
Driver Protest: देशभर में ड्राइवर्स ने हिट एंड रन के नए कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे बस और ट्रक ड्राइवरों का कहना है कि इस कानून से हमें सबसे ज्यादा दिक्कत होगी. अगर हम इस कानून के तहत रुककर हादसे की सूचना देने लगे, तो हम भीड़ के हाथों की शिकार हो सकते हैं. क्योंकि अकसर हादसा के बाद भीड़ ड्राइवरों को सबसे पहले मारती है.