Balasore Train Accident: सामने आया बालासोर ट्रेन हादसे का सच, देखिए ZEE Media की पड़ताल में हकीकत
Jun 05, 2023, 21:43 PM IST
अपनी मंजिल तक (Odisha Train Accident) पहुंचने के लिए ट्रेन में बैठकर निकले लोग मौत की मंजिल तक कैसे पहुंच गए. इन मौतों का जिम्मेदार कौन है. इस हादसे का खलनायक कौन है. ज़ी मीडिया ने भी बालासोर (Balasore Train Accident) में इसकी पड़ताल की. हादसा क्यों हुआ. कैसे हुआ. किसकी गलती से हुआ. रेल मंत्री और रेलवे की जांच रिपोर्ट और हमारी पड़ताल के बाद हादसे का जो सच सामने आया है. इस रिपोर्ट में देखिए.