Katihar Firing: पता चल गया कटिहार गोलीकांड का सच ! CCTV फुटेज आया सामने
Jul 28, 2023, 20:03 PM IST
कटिहार गोलीकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज पर एसपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एसपी का कहना है कि पुलिस की गोली से किसी की मौत नहीं हुई है. कटिहार गोलीकांड पर जमकर सियासत हो रही है. विपक्षी दल नीतीश सरकार हमलावर है. कटिहार गोलीकांड का पूरा सच देखिए इस वीडियो में.