Tulsi Vivah 2022 : तुलसी विवाह में रखें इन बातों का खास ध्यान, जानें मुहूर्त और विधि
Fri, 04 Nov 2022-7:11 pm,
हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को तुलसी विवाह के रूप में मनाया जाता है. वर्ष 2022 में तुलसी विवाह की तिथि 05 नवंबर शनिवार को पड़ रही है. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी विवाह के दिन भगवान विष्णु और तुलसी का विवाह होता है. मान्यता है कि इस दिन तुलसी विवाह विधिपूर्वक करने से जीवन में भगवान विष्णु और माता तुलसी की कृपा प्राप्त होती है. बताया जाता है की हिंदू धर्म में तुलसी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है. ऐसा माना जाता है कि तुलसी पूजा बहुत ही लाभकारी मानी जाती है. आपकी सच्ची भक्ति से प्रसन्न होकर माँ तुलसी आपको अखंड सौभाग्य की प्राप्ति का वरदान देती है. देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए तुलसी विवाह की पूजा करने के बाद तुलसी की आरती और मंत्र का जाप करने से ही पूर्ण फल की प्राप्ति होती है. और माता प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूर्ण करने का वरदान देती है. तो आइए जानते हैं तुलसी विवाह के शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इसके महत्व के बारे में.