Tulsi Vivah : पहले इस दानव से ब्याही गई थी तुलसी, फिर हुआ था भगवान विष्णु संग विवाह
Mar 31, 2023, 13:04 PM IST
Tulsi Vivah : तुलसी पौधा पूर्व जन्म में एक लड़की थी. तुलसी नाम की इस लड़की का नाम वृंदा था. तुलसी राक्षस कुल में जन्मी थी. लेकिन ये बच्ची बचपन से ही भगवान विष्णु की भक्त थी. बड़ी होने पर तो उनका विवाह दानव राज जलंधर से कराया गया. भगवान विष्णु से पहले तुलसी का विवाह असुर से हो गया.