नहीं रहीं मशहूर अभिनेत्री Tunisha Sharma, मेकअप रूम में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
Sat, 24 Dec 2022-7:55 pm,
Tunisha Sharma Suicide: 20 साल की टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा नहीं रहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री ने सुसाइड कर लिया है. इस चौंकाने वाली खबर के आते ही सभी के होश उड़ गए. फिलहाल तुनिषा सब टीवी के शो दास्तान-ए-काबुल में मुख्य भूमिका निभा रही थीं, ऐसे में कोई नहीं समझ पा रहा है कि उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. 20 वर्षीय अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप शो से की. वहीं बाद में वह चक्रवर्ती अशोक सम्राट, सीरियल गब्बर पुंछवाला, शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव जैसे शो में अभिनय किया. उन्हें आखिरी बार अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल शो में अभिनय किया था. इस शो में उन्होंने शहजादी मरियम की भूमिका निभाई थी. एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोविंग.