Tuntun Yadav Video: टुनटुन यादव के पीछे 10 लइकी डोलेली! यकीं नइखे त वीडियो देखअ
Tuntun Yadav Video: भोजपुरी स्टार टुनटुन यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लग रहा है कि किसी गाने की शूटिंग होने वाली है. टुनटुन यादव शाही अंदाज में धोती और कुर्ता पहने हुए हैं और सोफे पर जा बैठते हैं. इसमें गाना चल रहा है दिन भर में 10 लइकी लव यू बोलेली...