तुर्की में 128 घंटे बाद मलबे के नीचे `जिंदा` मिली मासूम बच्ची, अद्भुत वीडियो वायरल
Feb 14, 2023, 11:22 AM IST
Turkey Earthquak : भूकंप से तबाह हुए तुर्की में मलबा हटाकर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच एक बड़ा चमत्कार देखने को मिला, जब 128 घंटों के बाद मासूम लड़की जिंदा मिली. सभी इसको कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर जिंदा मिली छोटी लड़की का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.