टीवी अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का जिम में वर्कआउट के दौरान हुआ निधन
Nov 11, 2022, 16:00 PM IST
Siddhaanth Vir Surryavanshi Death: टीवी जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. जाने-माने अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का 46 साल की उम्र में जिम में वर्कआउट करने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता कथित तौर पर जिम में वर्कआउट के दौरान गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके परिवार में उनकी पत्नी, सुपरमॉडल एलेसिया राउत हैं, जिनसे उन्होंने वर्ष 2017 में शादी की थी, जबकि उनके दो बच्चे हैं. सिद्धांत ने कुसुम, कसौटी जिंदगी की, कृष्णा-अर्जुन, जमीन से आसम तक, क्या दिल में है, गृहस्थी जैसे कई दर्जन टीवी शो में काम किया है. सिद्धांत ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी, जिसके बाद उन्होंने कुसुम के साथ टीवी में एंट्री की.