पूर्व सांसद आनंद मोहन को लेकर राजद और जदयू के बीच ट्विटर वॉर शुरू, देखें पूरी रिपोर्ट
Oct 17, 2023, 22:22 PM IST
बिहार की राजनीति में पोस्टर वॉर के बाद इन दिनों ट्विटर वॉर शुरू हो गया है. यह विवाद पूर्व सांसद आनंद मोहन को लेकर है. इस जंग में राजद और जदयू नेता आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल, कहा जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 अक्टूबर को आनंद मोहन के पैतृक आवास सहरसा स्थित पंचगछिया जाने वाले हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद और उनके छोटे बेटे अंशुमान जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. इसी चर्चा के बीच राजद एमएलसी सह बिस्कोमान अध्यक्ष और लालू परिवार के करीबी सुनील सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर परोक्ष रूप से नीतीश कुमार और आनंद मोहन पर तंज कसा है.