Darbhanga में श्मशान भूमि को लेकर दो समुदायों के बीच बवाल, दोनों पक्ष भिड़े
Jul 24, 2023, 16:51 PM IST
दरभंगा में श्मशान में शव जलाने को लेकर हंगामा हुआ है. लगभग 6 घंटे से ज्यादा समय तक हंगामा चला. शव जलाने की जगह को लेकर विवाद बढ़ा. शमशान की जमीन को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में भीड़ गए. दोनों पक्षों में नोकझोंक होने लगी. लोगों ने प्रशासन और कई लोगों की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. एक घर को आग के हवाले कर दिया. 200 से ज्यादा दंगाई थे. एक समुदाय के घरों पर हमला किया. डीएम राजीव रोशन, एसपी अवकाश कुमार, सिटी एसपी सागर कुमार, सदर डीएसपी अमित कुमार और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे.