दो दिव्यांग बने नौजवानों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत, लोगों को मतदान केंद्र जाने के लिए कर रहे प्रेरित
Oct 31, 2023, 14:07 PM IST
आज हम आपको लोकतंत्र का महापर्व आम निर्वाचन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले ऐसे दो जांबाज हीरो से मिलाने जा रहे हैं, जो अपनी परवाह किए बगैर, चुनाव का प्रतिशत बढ़ाने में अहम रोल अदा करते हैं. मिलिये किशनगंज के रियल दो हीरो से भले ही दोनों शारीरिक रूप से दिव्यांग है, लेकिन मानसिक रूप से दिव्यांग नहीं है, जो लोगों के प्रेरणा का स्रोत हैं. पहला है अताउर रहमान दूसरा बल्केश्वर कुमार यादव. दोनों ही सरकारी शिक्षक है, परंतु दोनों मिलकर अपने कर्तव्य को बखूबी निभाते है. अताउर रहमान पिछले पांच वर्षो से जिले में वैसे लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते है जो शारीरिक रूप से कमजोड़ और दिव्यांग है. पंचायत से लेकर जिले तक वैसे दिव्यांगों को चिन्हित कर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ना, सरकार के द्वारा दिव्यांगो के लिए चलाये जा रहे योजनाओं के प्रति उन्हें जागरूक करना और उनके लिए चलायें जा रहे योजनाओ का लाभ भी उसे दिलवाना इनकी सामाजिक कार्य मे शामिल है. तभी तो इन्हें जिला प्रशासन के द्वारा 25 जनवरी 2021 को रास्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर डिस्टिकट PWD आयकन का दर्जा देते हुए सम्मानित किया गया था.