अररिया में उत्पाद विभाग के दो इंस्पेक्टर गिरफ्तार, पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ने का आरोप
Oct 15, 2023, 20:05 PM IST
Araria News: ड्राई स्टेट बिहार में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर शराब तस्करों का साथ दे रहे हैं. अररिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग के दो एएसआई और दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, नेपाल सीमा पर सिकटी में उत्पाद विभाग का पहाड़ा कैंप है जहां दो एएसआई ने शराब तस्कर को पैसे लेकर छोड़ दिया. इसकी सूचना मिलने पर एसडीपीओ के निर्देश पर सिकटी थाना पुलिस ने उत्पाद विभाग के दोनों एएसआई की जांच की और उनके पास से तस्करी के 29 हजार रुपये बरामद किये. जिसके बाद उत्पाद विभाग के दोनों एएसआई भूपेन्द्र सिंह और दिनेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि दो शराब तस्करों को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि बिहार में ऐसे कितने इंस्पेक्टर हैं जो नेपाल की खुली सीमा पर खुलेआम पैसे लेकर शराब तस्करों को सहयोग कर रहे हैं...