सिलीगुड़ी के फूलबाड़ी इलाके से एक साथ दो अजगर को किया गया रेस्क्यू , लंबाई देख लोग हैरान रह गए
Jan 13, 2023, 18:22 PM IST
सिलीगुड़ी के फूलबाड़ी इलाके में तीस्ता बैराज के पास एक अजगर मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि जरीसाल तीस्ता बैराज के तकनीकी यार्ड में दो अजगर एक साथ देखे गए. जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. वन विभाग अजगर को पकड़ने पहुंचा, जिसके बाद वन विभाग ने दोनों अजगरों को पकड़ने की काफी कोशिश की और उन्हें अपने साथ ले गया.