आपस में भिड़ गये पुलिस टीम के दो सुरक्षा गार्ड, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Sep 18, 2023, 23:01 PM IST
रहुई थाना क्षेत्र के सोहसराय हॉल्ट के पास जनता की सुरक्षा में लगी 112 नंबर पुलिस टीम के दो सुरक्षा गार्ड आपस में भिड़ गये. हालाँकि, ये दोनों सुरक्षा गार्ड आपस में क्यों भिड़े? इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. बताया जाता है कि हर दिन की तरह आज भी सोहसराय हॉल्ट के पास जनता की सुरक्षा में लगे 112 नंबर पुलिस टीम के सुरक्षाकर्मियों के बीच अचानक किसी बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. वहां मौजूद अन्य लोगों ने दोनों सुरक्षाकर्मियों को शांत कराया। इस संबंध में घटना की जानकारी मिलने पर रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने कहा है कि मामले की जांच की जायेगी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मामले पर संज्ञान लिया और दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल पुलिस लाइन भेज दिया. एसपी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई कर जांच के आदेश दिये हैं.