Nepal से Ayodhya लाई जा रही हैं दो शालिग्राम शिलाएं...मां सीता के धाम में शिलाओं की हुई पूजा-अर्चना
Jan 31, 2023, 14:55 PM IST
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir ) में स्थापित की जाने वाली भगवान राम और सीता माता की प्रतिमा के लिए शिलाएं नेपाल से लाई जा रही हैं. नेपाल के पोखरा से होते हुए इन शिलाओं को अयोध्या लाया जा रहा है. बिहार में भी शिलाओं की दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इन शिलाओं को बड़े ट्रक पर अयोध्या लाया जा रहा है. पुष्प मालाओं से सजी शिलाएं जिन रास्तों से गुजर रहे हैं वहां श्रद्धालु उनकी एक झलक पाने के लिए घर से निकल रहे हैं और पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं. नेपाल के पोखरा के गंडकी नदी से निकाली गईं दो विशालकाय शिलाओं को पहले जनकपुर मां सीता के धाम और भगवान राम के ससुराल लाया गया...जहां दोनों शिलाओं की पूजा अर्चना. भारत, नेपाल और श्रीलंका के लोगों ने किया. उसके बाद जनकपुर मंदिर से शिलाओं को भारत के अयोध्या के लिए रवाना किया गया. जनकपुर में जैसे बेटी और दामाद की विदाई की जाती है उसी तरह से लोगों ने शिलाओं को विदा किया....