`राजनीति के तहत लिया गया फैसला, इसके खिलाफ करूंगी अपील `- उमा कृष्णैया
Apr 27, 2023, 12:22 PM IST
आनंद मोहन सिंह को आज सुबह रिहा कर दिया गया है। उधर, नीतीश सरकार के इस फैसले से दिवंगत जी कृष्णैया का परिवार खुश नहीं है. जी कृष्णैया की पत्नी और बेटी ने इस फैसले का विरोध किया है. कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने कहा कि हम नीतीश सरकार के इस फैसले से दुखी हैं, हम इसके खिलाफ अपील करेंगे.