उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या से दहला प्रयागराज, अतीक अहमद से थी 19 साल पुरानी दुश्मनी
Feb 25, 2023, 12:38 PM IST
Umesh Pal Murder : यूपी के प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल नाम के युवक की सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के पीछे यूपी के बाहुबली अतीक अहमद का हाथ बताया जा रहा है. जो फिलहाल जेल में सजा काट रहा है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उमेश पाल के दोस्त राजूपाल की 2005 में गोली मारकर हत्या कर दी गई दी. जिसमे अतीक अहमद का नाम सामने आया था. उमेश पाल उस केस में मुख्य गवाह भी था. बताया जा रहा है कि उमेश के अलावा सभी गवाहों ने गवाही देने से मना कर दिया था, लेकिन उमेश पाल ने राजूपाल के लिए अपनी सच्ची दोस्ती निभाई.