Uncle Ji Ka Viral Video Dance : दद्दू की मटकती कमर ने लूट ली सारी महफिल, यूजर्स बोले छा गए…
Dec 21, 2022, 09:22 AM IST
Uncle Ji Ka Viral Video Dance : अंकल जी का डांस: कहते हैं कि जब आप खुश होते हैं और पूरी तरह से एन्जॉय करने के मूड में होते हैं, दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक अंकल जी आदमी डांस फ्लोर पर आकर पूरी मस्ती में "यार मेरा तितलियां वरगा " पर डांस करने लगे. जिसके बाद अंकल जी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.