गया पहुंचीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, देव घाट पर किया अपने पूर्वजों का पिंडदान
Dec 02, 2022, 23:33 PM IST
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गया पहुंची. यहां केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गया जी में अपने पूर्वजों के लिए पिंडदान और तर्पण किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में स्थित फल्गु नदी के तट पर देव घाट पर अपने पूर्वजों का पिंडदान किया. इस दौरान देव घाट पर पिंडदान कर विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में विष्णुचरण के समीप परिवार के सभी लोगों सहित विष्णुचरण के दर्शन किए. पिंडदान के बाद विष्णुपद मंदिर के प्रबंधक द्वारा उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया.