भागलपुर में केंद्रीय राज्यमंत्री Ashwini Choubey के भाई की मौत, परिवार वालों का आरोप आईसीयू में मौजूद नहीं थे डॉक्टर
Jan 27, 2023, 23:33 PM IST
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई का इलाज के दौरान निधन हो गया. इसके बाद भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (JLNMCH) में बड़ा हंगामा चल रहा है. अस्पताल के ICU में भर्ती केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के छोटे भाई निर्मल चौबे की मौत हो गई है. आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से मौत हुई है. घटना के बाद परिजन JLNMCH में हंगामा कर रहे हैं. मौके पर अस्पताल अधीक्षक भी मौजूद हैं. कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मौके पर हैं. हंगामे को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.