Nitish Kumar पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री Ashwini Choubey, कहा-`उन्हें मनोवैज्ञानिक से मिलना चाहिए`
Dec 04, 2023, 23:27 PM IST
6 दिसंबर को इंडिया ब्लॉक की बैठक और नीतीश कुमार पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने बयान दिया है. 'जिस व्यक्ति ने महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहे, उस व्यक्ति को किसी मनोवैज्ञानिक से मिलना चाहिए. देश पीएम मोदी की गारंटी चाहता है. जो इस 'ठगबंधन' से जुड़े हैं वे 2024 में लापता हो जाएंगे.