केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh ने Manoj Jha के बयान पर बोला हमला, कहा-`लालू को माफी मांगनी चाहिए`
Sep 28, 2023, 18:15 PM IST
राजद सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में ठाकुरों पर जो कविता पढ़ी, उस पर विवाद बढ़ता जा रहा है. बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. वहीं, अब बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव को इसका जवाब देना चाहिए. वैसे भी उनकी पार्टी सामाजिक असमानता में विश्वास रखती है. यह कोई नई बात नहीं है. उन्होंने हमेशा समाज में टकराव पैदा करने का काम किया है. वे हमेशा इसकी प्लानिंग करते रहते हैं.