केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ के लिए आज भुमि पूजन किया
Dec 03, 2022, 19:11 PM IST
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विधायक कुंदन कुमार सिंह, विधायक सुरेंद्र मेहता ने आज आईटीटी मैदान में बेगूसराय में चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन व ध्वज रोहन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोगों से धर्म की रक्षा के लिए कहा कि आज न गायत्री है और न झंडा. भारत दो हिस्सों में बंट गया, मेरे पूर्वजों ने कुछ गलती की, अगर सारी सांस्कृतिक विरासत वहां जाकर धर्म के आधार पर यहां आ जाती, तो देश में आज जो कट्टरवाद बढ़ रहा है, वह नहीं होता.